बाधाओं के शिखर होंगे , मुश्किलों का कहर होगा , परेशानियों का ढेर होगा , फिर भी हर कदम मेरा जीत की ओर होगा । राह में गहरे गड्ढे भी होंगे , लहरों में मुझे डुबाने का शोर भी होगा , हवाओं में मुझे गिराने का जोर भी होगा , फिर भी हर कदम मेरा जीत की ओर होगा । असफलताओं के ढेर भी होंगे , संकल्प हिलाने को मेरा प्रयास भी बेजोर होगा गिरने पर मेरे , हँसने का इंतजार भी जरूर होगा , फिर भी हर कदम मेरा जीत की ओर होगा । असफलताओं , बाधाओं से ना मेरे सपने खंडित होंगे , हर बार गिरने पर मेरा उठने का प्रयास जरूर होगा , हैं यकीन मेरी सफलता का भी एक दिन शोर होगा , क्योंकि हर कदम मेरा जीत की ओर होगा । -हर्षिता
टिप्पणी करे