हर कदम जीत की ओर

बाधाओं के शिखर होंगे ,
मुश्किलों का कहर होगा ,
परेशानियों का ढेर होगा ,
फिर भी हर कदम मेरा जीत की ओर होगा ।
राह में गहरे गड्ढे भी होंगे ,
लहरों में मुझे डुबाने का शोर भी होगा ,
हवाओं में मुझे गिराने का जोर भी होगा ,
फिर भी हर कदम मेरा जीत की ओर होगा ।
असफलताओं के ढेर भी होंगे ,
संकल्प हिलाने को मेरा प्रयास भी बेजोर होगा
गिरने पर मेरे , हँसने का इंतजार भी जरूर होगा ,
फिर भी हर कदम मेरा जीत की ओर होगा ।
असफलताओं , बाधाओं से ना मेरे सपने खंडित होंगे ,
हर बार गिरने पर मेरा उठने का प्रयास जरूर होगा ,
हैं यकीन मेरी सफलता का भी एक दिन शोर होगा ,
क्योंकि हर कदम मेरा जीत की ओर होगा ।
-हर्षिता

“हर कदम जीत की ओर” के लिए प्रतिक्रिया 11

  1. मंजिल को आयाम देने के लिए भारत सरकार के Mentoring Yuva Yozna से जुडें।
    https://innovateindia.mygov.in/yuva/

    Liked by 3 लोग

    1. धन्यवाद हर्षित योजना के बारे में बताने के लिए ।

      Liked by 1 व्यक्ति

  2. बहुत ही प्रेरणादायक पंक्तियाँ 🌺😊

    Liked by 3 लोग

Leave a reply to Harshita जवाब रद्द करें

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें