मैं बैठी अकेली इंतज़ार करती ,
हर्षिता
उस पेड़ के नीचे ,
तकती रहती वो रास्ता ,
जहा से शुरू हुआ था ,
वो सब जो आज नहीं हैं ।
मैं इंतज़ार करती ,
तुम्हारे आने का नहीं ,
सपनों का ,
जो मैं खो चुकी थी ।
मैं इंतज़ार करती ,
प्रेरणा का ,
जो मैं खो चुकी थी ।
मैं बैठी अकेली इंतज़ार करती ,
उस पेड़ के नीचे ।
टिप्पणी करे